माही बजाज सागर बांध

माही बजाज सागर


बांसवाड़ा शहर से 15 कि.मी. दूर प्राकृतिक और मानव निर्माण का संगम है। जिसको देखते अभिभूत हो जाए वो नजारा 
और चारों और फैली कुदरत की खूबसूरती।
सारे गम भुला कर शांति प्रदान करने वाला अद्भुत नजारा।
अक्सर लोग रोज दिन भर की भागदौड़ से थके हारे लोग मन की शांति और चैन के लिए इस जगह का रुख करते हैं।रास्ते भर में कई वादियां , कहीं खेत तो कहीं छोटे छोटे गांवों की खूबसूरती मन को मोह लेती है।
कहीं पेड़ों के झुरमुट में छोटे छोटे घर तो कहीं छोटे झरने
कलरव करते पक्षी जैसे कोई परी सोलह श्रृंगार करके उतरी हो।
सावन में फुहारें और हवाएं जब चल रही हो तो हर आने वाला यहीं का हो जाता है।
बांध राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा बांध है। इसका विस्तृत जलभराव क्षेत्र कई छोटे द्वीपों को का निर्माण करता है इसीलिए बांसवाड़ा को द्वीपों का शहर कहते हैं।
Mahi Bajaj sagar

माही बांध के आसपास का क्षेत्र बहुत ही सुरम्य मनमोहक है
Mahi Bajaj Sagar view

Comments