Samai mata mandir

समाई माता मंदिर बांसवाड़ा

मन्दिर पहाड़ के ऊपर है एक छोटा आस्था का केन्द्र लेकिन इसका शिखर पर इतना ऊंचा होना ही एक बड़ा आकर्षण है।



माता का मंदिर बांसवाड़ा शहर से करीब 5 कि.मी.की दूरी पर स्थित है,मंदिर छोटा सा है को पर्वत के शिखर पर स्थित है।
घुमावदार रास्ते काफी रमणीक और मनमोहक और शांत है।
शहर के बाहरी छोर पर रास्ते में कई और मंदिर भी है जो काफी सुहावने और आध्यात्मिक शांति प्रदान करते है।
वनेश्वर महादेव मंदिर से आगे बढ़ने पर शांत और सुनसान रास्ता आता जहां कभी कभी वाहनों की आवाजाही होती है,यहां से आगे का नजारा काफी मनमोहक है।

वाकई  धरती की खूबसूरती और प्रकृति की सुंदरता का नजारा देखने को मिलता है, कहीं पक्षी गीत गाते सुनाई देते तो कहीं बन्दर उछल कूद करते मन मोह लेते है।
घुमावदार रास्ते में आधे ही चढ़ाई से पहले पर्वतों की गोद में आता भंडारिया हनुमान मन्दिर छोटा सा मगर बहुत ही खूबसूरत पहाड़ों की आंचल में समाया
भंडारिया हनुमान मन्दिर 
bhandariya Hanuman temple

        खूबसूरत रास्तों से गुजरते समय वाकई जो शांति यहां मिलती वाकई उस खुशी को भुलाया नहीं जा सकता।
       ऊपर तक पहुंचने के लिए हम जिस रास्ते का प्रयोग करते है जंगल से गिरा हुआ है कहीं कहीं इक्के दुक्के घर नजर आ जाते हैं

एक शानदार गुमने की जगह है जब भी योजना बनाए आप जा सकते लेकिन सबसे अच्छा समय बारिश के मौसम में है जब बदल काम हो तब जाएं तो सबसे अच्छा है।
अगस्त सितम्बर में वादियों में हरियाली होती है मगर बादल घने हो तो वादी ढक जाती दूर तक नहीं देख सकते
जब मौसम खुला हो तब जाए तो जन्नत जैसी वादियों में घूमना आनंद भरा और हर्षित करने वाला रहेगा और कैमरे में आप अपनी यादों को भर सकते हो
थोड़ी चढ़ाई करने के बाद रास्ता पथरीला है,कुछ मुश्किल भी है लेकिन खूबसूरती के आगे सब आसान सा लगता है
जब मौसम खुला हो तो यहां से बांसवाड़ा शहर को निहारना बहुत रोमांचक एवं कोतूहल भरे क्षण होते है।
 कुदरत का दिया एक अनमोल उपहार है हसीन वादियां


samai Mata hill valley

Samai mata hill view
पहाड़ी पर जब जाएं तो समूह मे जाए , आप कुछ खाने पीने के शौकीन हैं तो अपना समान साथ लेकर चले।
जिलाप्रशासन कि और से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
इसलिए यह जगह ज्यादा पर्यटक आकर्षित नहीं कर पाती लेकिन आवागमन कम होने से यह पूर्ण रूप से प्राकृतिक है।
सावधानी रखें अकेले ना जाएं व दिन में सही समय रहते जाएं।
दूसरों के लिए इस सुंदरता को बनाएं रखें।




Comments

Popular Posts